NEWS PR ने मनाया पहला स्थापना दिवस, सीएमडी संजीव श्रीवास्तव के जन्मदिन पर हुआ था आगाज, एक साल के अंदर बने करोड़ों दर्शक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मीडिया संस्थान NEWSPR, पटना ने सोमवार (26 जुलाई) को अपनी पहली वर्षगांठ मनाई । समाहरोह का आयोजन संस्थान के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव और सीईओ पूजा श्रीवास्तव की मौजूदगी में किया गया। आपको बता दें कि पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज पीआर के सीएमडी का आज जन्मदिन भी है। पिछले साल उनके बर्थडे पर ही न्यूज पीआर की स्थापना की गई थी। स्थापना दिवस के साथ-साथ सीएमडी का जन्मदिन होने से संस्थान के कर्मियों के लिये दोहरी खुशी हो गई। ऐसे में संजीव श्रीवास्तव के दफ्तर पहुंचते ही कर्मियों के बीच जश्न का माहौल हो गया। हिन्दु परंपरा के अनुसार फूलों की बारिश और आरती उतारकर महिला कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया और फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

समारोह में सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने अपने संस्थान के कर्मियों के साथ मिलकर अपने जन्मदिन और संस्थान के वर्षगांठ का केक काटा। इस दौरान पूरे पीआर ग्रुप ऑफ कंपनीज के कर्मी मौजूद रहे। न्यूज पीआर के कर्मियों के साथ-साथ पीआर कंस्ट्रक्शन, पीआर इंटेरियर, पीआर इवेंट्स के सभी कर्मी शामिल हुए। समारोह के दौरान न्यूज पीआर की पूरी टीम को सीएमडी ने बधाई दी और ट्रॉफी देकर टीम का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान सीएमडी ने टीम हेड रंजीत झा को मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी भी सौंपी।

समारोह में संजीव श्रीवास्तव ने कहा इस टीम के बदौलत हमलोगों ने जो एक साल में मुकाम हासिल किया है वो काबिलेतारीफ है। इस दौरान उन्होंने टीम के हर एक सदस्य की तारीफ की और उनके कामों की चर्चा की। उन्होंने अपनी यादों को भी ताजा किया और बताया कि इस कंपनी की शुरूआत कैसे हुई थी और इस एक साल में संस्थान ने क्या मुकाम हासिल किया उन्होंने इसकी भी चर्चा की। साथ ही वर्षगांठ के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं देनेवाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।


संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बहुत ही कम समय में यूट्यूब पर न्यूज पीआर का सब्सक्राइबर एक लाख से अधिक हो गये है। करोड़ों दर्शक बन चुके हैं, जिनकी गिनती करना उनके लिये संभव नहीं है। न्यूज पीआर की इस उपलब्धि से वो गदगद दिखे। आपको बता दे कि इस मौके पर राजनीतिक जगत के कई दिग्गजों ने न्यूज पीआर को बधाई दी है। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंगल पांडेय सहित बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने शुभकामनाएं भेजी। इसके अलावा भोजपुरी जगत, डॉक्टर फ्रेटरनिटी और आमलोगों ने भी शुभकामनाएं भेजी है।

कंपनी के सीईओ पूजा श्रीवास्तव भी समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने सीएमडी को जन्मदिन की बधाई दी और संस्थान के एक साल पूरा होने पर पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। समारोह में पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि न्यूज पीआर की टीम ने एक साल में जो कर दिया है, वह मुकाम हासिल करना आसान नहीं है। टीम की शानदार मेहनत से हमलोग करोड़ों दर्शकों के दिल में जगह बना पाये हैं। उन्होंने इसके लिये तमाम दर्शकों को भी बधाई दी है। कार्यक्रम में रिपोर्टर और एंकर आदेश पुरी, रिया सिन्हा, रुचिका, प्रीति झा, ग्राफिक्स डिजाइनर रवि प्रकाश, वीडियो एडिटर राहुल, अनमोल, माधुरी, कैमरा पर्सन हीरा लाल चौधरी, रिपोर्टर विक्रांत, संजीव और न्यूज डेस्क से विवेक पांडेय मौजूद रहे।

विवेक पांडेय की रिपोर्ट…

Share This Article