बिहार से जुड़ी तमाम खबरें और टॉप 25 अपडेट्स

Patna Desk

NEWSPR/DESK : बिहार से जुड़ी तमाम खबरें और टॉप अपडेट्स

  1. गोपालगंज – आइएमए अध्यक्ष सह ब्लड बैंक के चिकित्सक डॉ पीसी सिन्हा के घर मे भीषण चोरी। 7 लाख नगदी, करीब 20 लाख के गहनों की हुई चोरी। बेटी की शादी के लिए रखे गए नगदी और गहने। शहर के हजियापुर वार्ड नम्बर 8 एक्सिस बैंक के पीछे हुई वारदात। घटना की जांच में जुटी पुलिस।
  2. गोपालगंज – मौसम का बदला मिजाज।तेज हवा के साथ बारिश हुई शरू।मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया है अलर्ट।
  3. बगहा शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सामान सहित दो घर जलकर खाक, आधा दर्जन मवेशी भी झुलसे, ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया आग पर काबू, सेमरा के बेलवा चखनी गांव की घटना
  4. वैशाली– पिस्टल पर ठुमका लगाने के मामले मे बिदूपुर थाना पुलिस ने बर्थ डे पार्टी के आयोजक सुजीत सिह समेत 5 नामजद और 6 आज्ञात पर किया मामला दर्ज।।वायरल वीडीयो के जांच के बाद यह मामला बिदूपुर थाना के खानपुर पकड़ी गाँव का निकला।सभी आरोपी है फरार ।
  5. समस्तीपुर— मौसम का बदला मिजाज । तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू । पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को मिला निज़ात ।
  6. सहरसा –सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में मारपीट के दौरान जमकर हुई चाकूबाजी।चाकू लगने से तीन लोग बुरी तरह हुए जख्मी।दो की स्थिति चिन्ताजनक बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच किया गया रेफर।घटना बलवाहाट ओपी क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के उसराही गांव की घटना
  7. पूर्णिया: बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी आज पंचायत प्रतिनिधियों को करेंगे सम्बोधित,टाउन हॉल में त्रिस्तरीय पंचायती राज के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की करेंगे अध्यक्षता
  8. पूर्णिया: सात लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका,597853 लोगो को पहला,106455 को लगा दुसरा डोज
  9. मोकामा गंगा नदी में स्नान के दौरान एक व्यक्ति डूबा गंगा में शव की तलाश जारी मोकामा थाना क्षेत्र के महादेव गंगा घाट की घटना स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन जारी
  10. राजधानी में अपराध की बड़ी घटना, बिहटा में अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है बंधक बनाकर लाखों की संपत्ति लूट ली गई और विरोध करने पर 70 साल के वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, बिहटा थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में राम प्रसाद सिंह के घर हुई है घटना।
  11. गोपालगंज – ललिता कुमारी हत्याकांड मामला। आरोपी बलिराम भगत व उसका पिता गिरफ्तार। दो अवैध हथियार व 24 जिंदा कारतूस सहित दो बाइक जब्त। घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जब्त। उत्पाद अधिनियम के तहत घर को किया गया सील। उचकागांव पुलिस ने अरना गांव में की कार्रवाई
  12. कांग्रेस की आज साइकिल यात्रा, महंगाई के खिलाफआयोजित है यात्रा, तमाम बड़े नेता यात्रा में होगे शामिल।तैयारी अतिम चरण में
  13. पटना–बिहार विधायल परीक्षा समिति के नाम एक और विवाद हुआ दर्ज परीक्षा में फर्जी कांपी के इस्तमाल का मामला आया सामना हाईकोर्ट ने निगरानी जांच का दिया आदेश।
  14. मौसम मे ली करवट बिहार के सभी 38 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, मानसून हुआ दोबारा सक्रिय।प्रदेश में कुछ जिलों में भारी तो कुछ जिलों में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है। पटना, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी एवं मधुबनी में भारी बारिश की आशंका औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
  15. नीतीश सरकार ने दो बड़े प्रशासनिक बदलाव किये हैं जिला परिषद में डीडीसी की जगह बिहार प्रशासनिक सेवा के नये पदाधिकारी पदस्थापित किये जाएंगे। जबकि बीडीओ की जगह प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी को कार्यपालक पदाधिकारी बनाया जाएगा।
  16. नीतीश सरकार ने दो बड़े प्रशासनिक बदलाव किये हैं डीडीसी अब जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नहीं रहेंगे। वहीं, बीडीओ पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे।
  17. पटनासिटी :- फतुहा रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन पार करने के दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 70 वर्षीय वृद्ध की मौत।फतुहां के परसा इलाका निवासी मृतक महामाया सिंह प्रतिदिन की तरह स्टेशन पर मॉर्निंग वॉक करने जारहे थे । जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लिया
  18. बिहार में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा हुआ दो करोड़ (2,00,85,324) पार। कल राज्य के 1830 टीकाकरण केंद्रों पर रात 10 बजे तक कुल 2 लाख 55 हजार 283 लाेगाें काे लगा टीका, सबसे अधिक पटना में 39,226 लोगों को टीका लगा। दूसरे नंबर पर सारण रहा, जहां 17,516 लोगों को टीका लगा है।
  19. पटना:–बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित कुल 24 सदस्यों की पदावधि की समाप्ति के अवसर पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों को विदाई दी तथा उनके पुनर्निवाचित होकर आने को लेकर अपनी शुभकामनाएं दी
  20. कैबिनेट की बैठक खत्म 21 एजेंडा पर लगी मुहर तीन नए विवि का गठन की मंजूरी इंजिनयररिंग,मेडिकल और खेल के लिए अलग यूनिवर्सिटी बनेगा BDO और डीडीसी का अधिकार में कटौती कार्यपालक पदाधिकारी,पंचायती राज पदाधिकारी या फिर उप सचिव स्तर के अफ़सरो को मिला पावर
  21. बिहार का चार रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास गया, राजेंद्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय स्टेशन पुनर्विकास होगा ।मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षा, सुखद यात्रा और विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है।
  22. संजय कुमार झा सहायक निबंधक सहयोग समिति पटना से लापता,मुजफ्फरपुर में है पदस्थापित उपवन होटल में ठहरे थे, 12 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से उपवन होटल से निकले उसके बाद से लापता हो गए हैं काफी खोजबीन के बाद परिजन ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
  23. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का कल पटना में होगा विरोध प्रदर्शन बोरिंग रोड चौराहा से गांधी मैदान तक होगा प्रदर्शन 10:15 बजे सुबह से शुरू होगा कांग्रेस का प्रदर्शन महंगाई के खिलाफ साइकिल पर रैली निकलेंगे कांग्रेस नेता कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के नेतृत्व में होगा प्रदर्शन
  24. बेतिया-जहरीली शराब से16 लोगो की हुई है मौत प्रशासन ने जारी की प्रेस रिलीज दो लोगों के परिजन ने बताया कि बीमारी से हुई है मौत 4 के परिजन ने बताया कि जहरीली शराब पीने से मौत ,10 के बारे में जानकारी पुलिस टीम इक्क्ठा कर रही हैं पांच लोगों से हो रही है पूछताछ ,दो चौकीदार निलंबित
  25. सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस की पार्सल वैन में विस्फोट मामले में बेउर जेल में बंद हैदराबाद से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी इमरान मलिक और नासिर खान के बैग से एक ब्लूटूथ और 1 ईयर फोन और चार पैकेट सिगरेट मिला है, जेल अधिकारियों के तलाशी में दोनों सामान की बरामदगी की गई है
Share This Article