भागलपुर, राज्य सरकार बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है। वही अब बच्चों की मां भी अपने बच्चों के एडमिशन के लिए रतजगा कर रही हैं, की उनके बच्चे का एडमिशन हो जाए और उनका बच्चा भी पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बन सके। समाहरणालय गेट के सामन स्थित बजरंगबली मंदिर के सामने दर्जनों महिला बैठी हुई है।
दरअसल अंबेडकर विद्यालय में एडमिशन के लिए कल्याण विभाग में सुबह 6 बजे से फॉर्म भरा जाना है। जिसको लेकर महिलाएं यहां रतजगा कर पहले लाइन लग कर फॉर्म भरने के लिए बैठी हुई है। महिलाओं ने खाना भी नहीं खाया है। क्योंकि इन्हें बाथरूम ना लगे। क्योंकि यहां पर बाथरूम तक की भी व्यवस्था नहीं है, और मां अपने बच्चों के दाखिले को लेकर तपस्या कर रही है, कि एडमिशन हो जाने पर उनका बच्चा भी बड़ा आदमी बन सके।