नीतीश कुमार देंगे मुजफ्फरपुर को 1,333 करोड़ की सौगात, सकरा से करेंगे 22 विकास योजनाओं का शिलान्यास

Jyoti Sinha

मुजफ्फरपुर, 6 अक्टूबर:बिहार की राजनीति और विकास की दिशा आज फिर सुर्खियों में है। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के सकरा वाजिद पंचायत पहुंचने वाले हैं।यहां वे ₹1,333 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से 22 महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।यह कार्यक्रम जिले के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से जनसंवाद भी करेंगे।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्थामुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 12:35 बजे हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वे जीविका दीदियों के स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे।प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं — डीएम और एसएसपी खुद देर रात तक तैयारियों का जायजा लेते रहे, और पूरे क्षेत्र में पुलिस बल व मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

कुल 22 योजनाओं का शिलान्यास – जिले को मिलेगा विकास का नया आयामसकरा कार्यक्रम के दौरान जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होना है, उनमें शामिल हैं –₹589.05 करोड़ की लागत से गंडक नदी पर फतेहाबाद से चंचलिया तक उच्च स्तरीय पुल और तीन पीएससी पुलों का निर्माण।₹184.32 करोड़ से डॉ. भीम राव आंबेडकर 10+2 आवासीय विद्यालय (मोतीपुर, सकरा, पारू, बंदरा) का निर्माण।

₹199.45 करोड़ से प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय व आवासीय परिसर का निर्माण।

₹134.42 करोड़ की लागत से गायघाट प्रखंड में 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र व संचरण लाइन का शिलान्यास।

₹32.32 करोड़ से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास,₹26 करोड़ से एमआईटी छात्रावास (200 बेड) और₹13.28 करोड़ से विद्युत शक्ति उपकेंद्र वाजिदपुर, बोचहां, कोरमा और कुढ़नी का निर्माण भी शामिल है।

Share This Article