NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी बिहारवासियों और देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार एवं स्नेह का त्योहार है। इस दिन भाई अपनी बहनों को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है।
राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबंध है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी सचेत रहने की बात की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वायरस को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है।
वहीं दूसरी ओर बिहार के एसएसबी के जवानों ने धूमधाम से राखी का त्योहार मनाया। एसएसबी परिसर में ही एसएसबी बहनों ने उन्हें राखी बांधी। सभी एसएसबी जवानों ने राखी बंधवाने के बाद बहनों को मिठाइयां और गिफ्त दिया। पूरे परिसर में रक्षाबंघन धूम-धाम से मनाया गया।
बता दें कि आज 22 अगस्त को राखी का त्योहार है। पूरे देश के भाई अपनी बहनों से राखी बंधवा रहे हैं। आज के दिन ही भाई राखी बंधवाकर अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं।