मुंगेर जिला मे जमालपुर प्रखण्ड के 5 पंचायतों मे 3 दिसम्बर को पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए मतदान होना जिसके लिए नामांकन कि प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसके लिए कुल 56 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का पर्चा भरा है जिसमें 9 लोगों ने अध्यक्ष पद और 47 लोगों ने सदस्य पद के लिए पर्चा भरा है।
3 दिसम्बर को इन 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10703 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे, जिसके लिए इन 5 पंचायतों बांक, इन्द्रुख पूर्वी, इटहरी, रामनगर और रामपुर काला में कुल 17 बूथ बनाए गए है। पैक्स चुनाव को लेकर 19 नवम्बर से लेकर 21नवम्बर तक नामांकन कि तिथि तय की गई थी,22 नवम्बर से लेकर 23 नवम्बर तक स्क्रुटनी की जाएगी,26 नवम्बर को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा और 3 दिसम्बर को मतदान होगा।इस मौके पर अपने नामांकन का पर्चा भर कर प्रखण्ड कार्यालय से निकलने के बाद इटहरी पंचायत के निवर्तमान पेक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा किसानो कि सभी समस्याओं का निदान उनकी पहली प्राथमिकता होगी, दो बार से उन्हें लगातार क्षेत्र कि जनता का प्यार और आशीर्वाद मिलता आया है और वो निर्विरोध जीतते आ रहे है और इस बार भी उन्हे क्षेत्र कि जनता का प्यार और आशीर्वाद अवश्य मिलेगा।