50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात शंकर यादव को हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार

Patna Desk

कटिहार पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जो पिछले कई हफ्तों से फरार था। शंकर यादव पर लूट, हत्या और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप है। हाल ही में, उसने सालमारी थाना क्षेत्र के चावल मिल व्यवसायी आदर्श अग्रवाल से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। पुलिस के अनुसार, शंकर यादव एक आपराधिक गिरोह का सरगना है, और पहले भी उसके गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं।

एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शंकर यादव मानसाही से कहीं जा रहा है। इसके बाद, नगर थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज के पास पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने भागने की कोशिश में पुलिस पर दो गोलियां चलाईं। हालांकि, इस गोलीबारी में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की और अंततः शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक पिस्टल, एक लोडेड मैगजीन, सात जिंदा कारतूस और लगभग 125 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानते हुए शंकर यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है।

Share This Article