अब बिहार में मिलेगी तत्काल मदद, सड़क हादसा होने पर अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में सड़क पर दुर्घटना होने की स्थिति में तत्काल मदद मिले, इसके लिए मददगार समिति का गठन किया जायेगा. सभी जिलों में यह कमेटी काम करेगी. आपको बता दें की पहले चरण में पटना जिले के 10 सर्वाधिक दुर्घटना वाले जगहों पर यह समिति तैनात रहेगी. समिति में स्थानीय 10 लोगों को शामिल किया जायेगा. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, संकल्प ज्योति संस्था और सेफ्टी एलायंस के संयुक्त तत्वावधान में यह टीम बनी है.

यह टीम तत्काल घायलों को निकट के अस्पताल में इलाज में भर्ती करायेगी और लोकल थाना व अस्पताल को सूचना देगी. योजना के तहत सोसाइटी में चार-पांच सक्रिय लोगों को सदस्य बनाया गया है और इन्हें गुड समेरिटन लॉ के बारे में जानकारी दी जा रही है. रोड सेफ्टी ऑडिट के तहत चिह्नित क्षेत्र के दुकानदारों, निवासियों वाहन चालकों के सहयोग से बिंदुओं पर अब ऑडिट किया जा रहा है. प्रतिदिन दुपहिया वाहन, पैदल चलने वाले यात्रियों एवं चार पहिया वाहनों की दुर्घटना देखने को मिलती है.

जाने पटना जिले में किस-किस जगहों पर रहेंगे तैनात
पटना जिले में यह टीम टमटम पड़ाव, भगत सिंह चौक, कुर्जी मोड़, हाइकोर्ट मोड़, चिरैयाटांड़ पुल के नीचे, धनुकी मोड़, जीरो माइल, बेऊर मोड़ और अनिसाबाद मोड़ एवं रूकुनपुरा में तैनात रहेगी.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article