भागलपुर, बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र के करवामारनी गांव में पिछले दिनों जमीन विवाद में हुई मारपीट में घायल वृद्ध बहादुर मंडल (66)की मौत भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह हो गयी।वहीं मौत के बाद पुलिस के द्वारा कागजी प्रक्रिया करने के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसके बाद शव को परिजनों को शौप दिया जाएगा।इधर, परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा एवं मृतक बहादुर मंडल के परिवार के साथ जमीन से जुड़ा विवाद हुआ था, जिसमे राजेश यादव,राकेश यादव और पंकज यादव के द्वारा मृतक बहादुर मंडल को लोहे के रोड से मारकर घायल कर दिया था।
वही घटना के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल भेजा गया.जहां से इलाज के लिए बांका अस्पताल भेज दिया गया। वही बांका अस्पताल के द्वारा बेहतर उपचार के लिए भागलपुर स्थित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान आज सुबह 5 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई।इस मामले में मृतक के भाई छोटेलाल मंडल के द्वारा कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।इधर, इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।वहीं मृतक के भाई छोटे लाल मंडल ने आरोप लगाते हुए बताया कि राजेश यादव, राकेश यादव, पवन यादव, दिनेश यादव, श्यामसुंदर यादव,संजय यादव सहित कुछ लोगों ने मेरे जमीन पर जेसीबी चलवा रहा था, जिसका हम लोगों ने विरोध किया। वही राजेश यादव,राकेश यादव और पवन यादव ने पीछे से लोहे के रोड से मेरे भाई के सर पर मार दिया,जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद हम लोग कटोरिया थाना गए तो वहां पर पुलिस ने पहले इलाज करने की बात कह कर कटोरिया रेफरल अस्पताल भेज दिया। वही कटोरिया रेफरल अस्पताल से बांका रेफर कर दिया गया,जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों के द्वारा भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं आज सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना 22 सितंबर की रात 9:00 के आसपास की है वही हम लोग 23 सितंबर को भागलपुर मायागंज अस्पताल पहुंचे थे और यहां के डॉक्टर के द्वारा इलाज चल रहा था।