NEWSPR डेस्क। नालंदा में मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए। घटना देर रात बिहार थाना क्षेत्र इलाके के नकटपूरा गांव की है। मकान का छज्जा गिरने से एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग मलबे में फंसे रहे। जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि होली को लेकर गांव में ही लोग होली के गीतों पर नाच रहे थे। जिसे देखने के लिए पास में ही लोग अपने छत के छज्जे पर खड़ा होकर देखने के लिए इकट्ठा हो गए। इसी दौरान मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया और उसके अंदर 5 लोग दब गए। छज्जा गिरने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग आनन-फानन में मलबे में दबे सभी लोग को बाहर निकाला लेकिन तब तक एक वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया था। बाकी चार लोगों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया। जिसमें एक बच्चे की हालत अभी भी अत्यंत नाजुक बनी हुई है इस घटना के बाद पूरे इलाके में होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट