जमुई में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने जमुई के खैरा बल्लोपुर मैदान से राज्य को 6640 करोड़ रुपये का तोहफा दिया। इस अवसर पर 11,000 घरों में गृह प्रवेश, 30 अतिरिक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) की शुरुआत, और 23 नई मेडिकल यूनिट्स का उद्घाटन किया गया।
इसके साथ ही, 10 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल, 300 वन धन विकास केंद्र, दो जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय, और दो अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन भी किया गया। इसके अलावा, 500 किलोमीटर नई सड़क, 100 बहुउद्देशीय केंद्रों और 1,41,000 नए घरों का शिलान्यास किया गया। 370 नए छात्रावास भी बनाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर बिरसा मुंडा की स्मृति में एक विशेष डाक टिकट जारी किया और ट्राइबल हाट का दौरा किया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जीतनराम मांझी, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।