उज्जवल बिहार महासत्संग के मौके पर पहली बार भागलपुर पहुंचे श्री श्री रविशंकर

Patna Desk

भागलपुर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर रविवार को सेंडिस कंपाउंड मैदान आयोजित उज्जवल बिहार महा सत्संग के मौके पर पहुँचे, उनके हजारों से उन्हें सुनने और दर्शन करने पहुंचे हुए थे, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ, उनके मंच पर आते हैं गुरुदेव की जय जयकार के उद्घोष होने लगे.

इस मौके पर श्रद्धालुओं को ध्यान योग कराया साथी सत्संग के माध्यम से श्रद्धालुओं में उत्साह भरा सत्संग के महत्व पर उन्होंने सभी को खुश रहने के संकल्प के लिए लोगों से मोबाइल का टॉर्च जलाकर हाथ हिलाने को कहा, उन्होंने कहा भागलपुर का नाम काफी सुना है भागलपुर पहली बार आया हूं काफी पहले से यहां आने की इच्छा थी यहां की मिट्टी के लोग पूरी दुनिया में छा गए हैं , यहाँ के लोग मानवता को पूरी दुनिया में फैला रहे हैं, बचपन में महर्षि मेंही से मिला था ,भागलपुर तपस्वी मुनियों की भूमि है । विषम परिस्थितियों में घबराने की जरूरत नहीं है, प्रसन्न रहे ,सब्र रखें ,दिल खोलकर कीर्तन करें ,दुनिया में किसी को गैर नहीं समझे, ध्यान करना ही समस्याओं का समाधान है , प्राणायाम को जीवन में अपनायें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत डीडीसी प्रदीप कुमार शरद सालारपुरिया भाजपा नेता अरिजीत शाश्वत चौवे के अलावे भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share This Article