भागलपुर सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर जाने वाले कांवरियों का सैलाब सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में उमड़ पड़ा है नमामि गंगे घाट से लेकर कच्ची कावड़िया पथ तक हर ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है सुबह से ही पूरा इलाका बोल बम, हर हर महादेव और बम बम भोले के नारों से गूंज रहा है कांवरिये गंगाजल भरकर पैदल देवघर की ओर रवाना हो रहे हैं गंगा घाटों पर नहाने और जल भरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा घाटों पर निगरानी कर रही है, साथ ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया गया है अजगैबीनाथ मंदिर परिसर और आसपास के घाटों पर गंगा स्नान करने वालों की भी भीड़ देखी जा रही है दूर-दराज से आए श्रद्धालु कांवर यात्रा की शुरुआत यहीं से कर रहे हैं.