गयाजी, गया एयरपोर्ट से जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अनुज कुमार है, जो कि विष्णुपद थाना अंतर्गत चांद चौरा ललित नगर का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के अनुसार गया एयरपोर्ट के द्वारा मगध मेडिकल थाना को सूचना दी गई, कि गया एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग की स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग से 10 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
सूचना मिलने के बाद मगध मेडिकल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़ाए व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया. वहीं, 10 कारतूस की बरामदगी मौके से कर ली. किस मंशा से यह व्यक्ति कारतूस ले जा रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है. इस संबंध में गया एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि एक्सरे मशीन से बैग चेकिंग के दौरान 10 कारतूस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. पुलिस की कार्रवाई चल रही है.