गयाजी जंक्शन पर कालका एक्सप्रेस ट्रेन से लगभग ढाई करोड रुपए के सोने के बिस्किट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.. सोना कोलकाता से लेकर तस्कर कानपुर ले जा रहा था, रेल पुलिस ने सोने का वजन करीब 2 किलोग्राम बताया है, वहीं पुलिस आगे की जांच कर रही है और गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
गया रेलथाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अपनी रूटीन जांच अभियान कर रही थी, इसी दौरान बुधवार की देर रात गया जंक्शन पर 12311 हावड़ा- कालका मेल ट्रेन के एक कोच में जांच के दौरान पाया गया कि पुलिस को देखकर एक यात्री घबरा गया,जब पुलिस इसके बैग की तलाश ली गई तो जांच में बैग में 2 किलोग्राम सोना मिला जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया, वही पूछताछ में यात्री ने बताया कि सोना कोलकाता से लेकर चला था जिसे कानपुर ले जाना था, वही गयाजी रेल पुलिस ने इसकी सूचना रेल एसपी सहित संबंधित अधिकारियों को सूचना दी है उन्होंने बताया कि यात्री के पास रहे सोने का वजन 2 किलोग्राम के आसपास है जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड रुपए आंकी जा रही है वही रेल पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।