NEWSPR डेस्क। पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग में तीन लोगों को रेस्कयू किया गया था। जिसमें से एक की मौत हो गई है। बता दें कि अस्पताल में इलाज के दौरान एक वृद्धकर्मी की मौत हो गई। वहीं उनके साथ दो और बच्चों को रेस्कयू किया गया था। पीएमसीएच के बर्न वार्ड में था बृद्ध कर्मी। जिनकी मौत हो गई।
बता दें कि 17 घंटे तक बुधवार की सुबह से विश्वसरैया भवन का पांचवा और छठा तल्ला जल रहा था।विश्वेश्वरैया भवन में सुबह भीषण अगलगी की भयावहता को इसी से समझा जा सकता है कि इस पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाना पड़ा था। कड़ी मशक्कत के 17 से 18 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम तमाम प्रयासों के बावजूद आग को नियंत्रित नहीं कर पा रही थी। इसके बाद एयरपोर्ट से खास फायर इंजन मंगाया गया। भवन में हाल में ही 7वें फ्लोर का निर्माण किया गया था।
बता दें कि इस मंजिल का 11 मई 2022 को ही मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के हाथों उद्घाटन होना था। लेकिन यह मंजिल भीषण अग्निकांड में तबाह हो गई है। बताया जा रहा कि इस दौरान कई मोटी फायलों भी जलकर खाक हो गई। यह बिहार का सबसे बड़ा सरकारी कार्यालय है जिसमें तमाम विभाग परिवहन से लेकर जल संसाधन तक के कर्माचारी बैठते हैं। आग लगने के कारण करोड़ों रुपए से ज्यादा की क्षति हुई है।