बिहार में सैलून संचालक की जहरीली शराब पीने से मौत, इलाज के लिए पटना जाने के दौरान तोड़ा दम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में एक युवक की जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आ रहा। बताया जा रहा कि तबियत बिगड़ने के बाद सैलून संचालक को छपरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत बिगड़ी तो बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया। वहीं पटना जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।

उसकी मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। सदर अस्पताल में मेडिकल टीम पोस्‍टमार्टम कर रही है। छपरा में इलाज के क्रम में ही डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की थी। उसकी हालत गंभीर होने के बाद उसे रात में ही पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि, अभी तक इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं की गई है।

बताया जा रहा कि भोरहां गांव निवासी परदेसी ठाकुर का  35 वर्षीय पुत्र मुकेश ठाकुर क्वार्टर बाजार में सैलून चलाता था। सोमवार को शादी में बगल ही किसी गांव में गया था। वहां उसने शराब पी थी। वहां से आने पर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने से उसे पीएमसीएच रेफर किया। जहां जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Share This Article