गंगा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ मछली मारने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मोहम्मद आलम बताई जा रही है.

आपको बता दें की उसके डूबने के लगभग आधा घंटा के बाद स्थानीय मछुआरों द्वारा खोज कर शव को बाहर निकाला गया. जिसे बाद में परिजन तथा मोहल्ले के लोगों द्वारा अस्पताल सुल्तानगंज लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक ले परिजनों में चीख पुकार मची है.

 

Share This Article