कश्मीर के पहलगाव में हुए आतंकवादी हमले के बाद हिंदुस्तान के सभी समुदाय के लोगों में है आक्रोश

Patna Desk

पटना कश्मीर के पहलगाव में हुए आतंकवादी हमले में 27 मासूमों की जान गई थी। इसके बाद हिंदुस्तान के लोगों में एक बार फिर से आक्रोश देखा जा रहा है। जहां सभी समुदाय के लोग आतंक के खिलाफ नारेबाजी के साथ-साथ कैंडल मार्च निकालते नजर आ रहे हैं।

वही कई संगठनों का कहना है कि ऐसे आतंकवादी को बीच सड़क पर गोली मार दिया जाए और इसी कड़ी में पटना के पिरबहोर थाना क्षेत्र के लंगरटोली इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व अफरोज आलम उर्फ चिंटू कर रहे है।

तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ-साथ आतंकवादियों को बीच सड़क पर गोली मार उन्हें मौत के घाट उतारने जैसी नारा लगाते हुए सरकार से अपील की गई।

वही अफरोज उर्फ चिंटू ने कहा कि यह घटना हृदयविदारक घटना है। ये मुसलमान नही बल्कि मुसलमान के नामो को बदनाम किया जा रहा है। यह हिंदुस्तान है यहाँ सभी समुदाय हमारे भाई है।

इस तरह की इंसानियत को झकझोर कर देने की घटना के बाद सरकार को एक सख्त कदम उठाते हुए सभी आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ देने का काम करना चाहिए।

Share This Article