जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 27 लोगों की जान चली गई, जिनमें बिहार के आईबी अधिकारी मनीष रंजन भी शामिल हैं। उनके निधन की खबर से उनके गृह नगर सासाराम में शोक का माहौल है। परिजनों ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कड़े शब्दों में आतंकियों को चेतावनी दी।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “अब भारत वह नहीं रहा जो पहले था। अब हम जवाब देंगे, वो भी ऐसा कि आतंकी पीढ़ियों तक याद रखें।”राज्य मंत्री राजभूषण निशाद ने इस हमले को डरपोकों की हरकत बताया और कहा कि आतंकियों को विकास पसंद नहीं, लेकिन भारत अब चुप नहीं बैठेगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हमले की निंदा की और शोक जताते हुए लिखा कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदना है और देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।हमले के बाद कश्मीर में सैर-सपाटे पर आए पर्यटक लौटने लगे हैं और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। गृहमंत्री अमित शाह खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले चुके हैं।साफ है, अब देश आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरतेगा।