NEWSPR डेस्क। दीपावली का त्यौहार खत्म हो चूका हैं और अब लोग छठ पूजा को लेकर काफी उत्सुक हैं। छठ पूजा को महापर्व के रूप में मनाया जाता हैं और लोग काफी निष्ठा से इसे निभाते हैं। हर जगह छठ को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। इसी बीच एक खबर आ रही हैं की बिहार के छपरा जिले में मिट्टि के धसने से 4 बच्चे उसके अंदर दब गए।
आपको बता दे की छठ पूजा में लोग मिट्टी का चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी ले जाते हैं और उसी को लेकर ये बच्चे भी डुमरी मीडिल स्कूल में मिट्टी लेने के लिए गये थे, जहां मिट्टी धसने से 4 बच्चे उसके अंदर दब गए।
फिलहाल 2 बच्चों को निकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज किया जा रहा है। फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। इसके अलावा मिट्टी में दबे 2 और बच्चों को जेसीबी के जरिए बाहर निकाला गया है और दोनों को भी मांझी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।