दर्दनाक: ठनका गिरने से इतने लोगों की हो गयी मौत, सरकारी मुआवजे की घोषणा

Sanjeev Shrivastava


रमेश शंकर, समस्तीपुर
समस्तीपुर: जिले में गुरूवार को आकाशीय बिजली गिरने से अब तक कुल सात लोगों की मौत की खबर है, जबकि दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के बटहा गांव में बगीचे में आम चुनने गये दो बच्चों समेत एक व्यक्ति की मौत ठनका गिरने से हो गयी।

वहीं पूसा प्रखंड के मोरसंड गांव में एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई । विभूतिपुर में भी दो लोगों की मौत वज्रपात से हुई है। चौथी घटना समस्तीपुर प्रखंड के भुईधारा की है जहां बारिश के दौरान ताड के पेड़ के नीच खड़े एक व्यक्ति की मौत ठनका गिरने से हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। पुलिस प्रशासन ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। आपदा के शिकार बने इन सात मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है।

Share This Article