NEWSPR डेस्क । पलामू में हाथियों का झुंड कहर ढा रहा है। दिनीनगर से सटे चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है। पिछले चार-पांच दिनों से हाथियों का एक झुंड चैनपुर के करसो, सलतुआ व मलतुआ में उत्पात मचा रखा है। हाथी देर रात गांव में घुस आ रहे हैं और तड़के तक जमे रह रहे हैं। पूरी रात किसानों की नींद उड़ी रह रही है। वे दहशत में अपनी रात काटने को मजबूर हो रहे हैं। सलतुआ के मलतुआ टोला में रविवार की रात हाथियों का एक झुंड घुस आया और जमकर उत्पात मचाया। दारोगा सिंह के खलिहान में रखे करीब 20 क्विंटल धान हाथी चट कर गये। हाथियों की संख्या छह के आस-पास थी।
चैनपुर के इलाके में जंगली हाथी पिछले चार दिनों से आतंक मचाये हुए हैं। मामले में चैनपुर रेंज के फॉरेस्टर संदीप डोडराय ने बताया कि करसो का इलाका रंका वन क्षेत्र में पड़ता है। नदी के इस पार सलतुआ के मलतुआ में दरोगा सिंह के धान हाथियों द्वारा चट कर जाने की सूचना मिली है। रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को दे दिया गया है। जिस मार्ग से हाथी गांव में घुसते हैं, उस तरफ आग जलाकर रखने की सलाह दी गयी है। टायर सहित अन्य सामान दिये गये हैं। विभागीय संसाधन भी मुहैया कराया जायेगा. मुआवजा के लिए ग्रामीणों को आवेदन देने की सलाह दी गयी है. पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है।