आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWS PR DESK -हिन्दू पंचांग का उपयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है। पंचांग शब्द का अर्थ है , पांच अंगो वाला। पंचांग में समय गणना के पांच अंग हैं- वार, तिथि, नक्षत्र, योग और करण। आइए

आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. पंचांग के अनुसार, आज प्रतिपदा तिथि, पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, धृति योग, बालव करण है, आज पूर्व का दिशाशूल और चंद्रमा कुंभ उपरांत मीन राशि में संचार करेंगे. आज पितृपक्ष का पहला दिन है.

और इसी के साथ आज भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाएगी. प्रतिपदा से पितृपक्ष की शुरुआत होती है. इस दिन पितरों का तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करने से पूरे पखवाड़े का पुण्य मिलता है. खासकर उन पितरों के लिए यह दिन उपयोगी है जिनका निधन तिथि अज्ञात हो या जिनका विधिवत श्राद्ध न हो पाया हो. पितरों का श्राद्ध और तर्पण करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है और परिवार में शांति और समृद्धि आती है.

Share This Article