आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWS PR DESK- आज का पंचांग 31 October 2025: आज अक्षय नवमी है, जिसे आंवला नवमी भी कहते हैं. इसके साथ शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजा भी है. आज से चोर पंचक शुरू है, जो 5 दिनों तक रहेगा. इसमें वस्तुएं के चोरी होने का भय रहता है. पंचांग के अनुसार, आज कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र, कौलव करण, वृद्धि योग, पश्चिम का दिशाशूल और मकर राशि का चंद्रमा है. पूरे दिन रवि योग बना हुआ है. अक्षय नवमी के दिन भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की पूजा करते हैं. उसके बाद आंवले का दान देते हैं. फिर दोपहर में आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करते हैं. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पूजा पाठ करने से अक्षय पुण्य मिलता है.

आज के शुभ मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:49 ए एम से 05:41 ए एम
अमृत काल: 08:19 ए एम से 09:56 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:42 ए एम से 12:27 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:55 पी एम से 02:39 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:31 ए एम, नवम्बर 01
रवि योग: पूरे दिन

आज के अशुभ समय
गुलिक काल- 07:55 ए एम से 09:18 ए एम
राहुकाल- 10:41 ए एम से 12:04 पी एम
यमगण्ड- 02:51 पी एम से 04:14 पी एम
दुर्मुहूर्त- 08:45 ए एम से 09:29 ए एम, 12:27 पी एम से 01:11 पी एम
चोर पंचक- 06:48 ए एम से लेकर कल सुबह 06:33 ए एम तक
दिशाशूल- पश्चिम

Share This Article