सड़क दुर्घटना में घायल पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान की इलाज के दौरान मौ/त

Jyoti Sinha

भागलपुर गुड़गम्मा गांव के पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई यह दर्दनाक घटना उस वक्त घटी जब वह साहिबगंज से बुआरी जोर की ओर जा रहे थे रास्ते में एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में पहले साहिबगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज (भागलपुर) रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया मृतक के पुत्र पंकज पासवान ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि अगर विभाग की व्यवस्था दुरुस्त होती, तो उनके पिता की जान बच सकती थी .

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समय पर और बेहतर इलाज नहीं मिलने के कारण यह दुखद घटना घटी पंकज पासवान ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को आम जनजीवन के लिए खतरनाक बताया।घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक पंचायत सचिव थे गुड़गम्मा गांव के।साहिबगंज से घर लौटते वक्त अनियंत्रित पिकअप वाहन ने मारी टक्कर मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत।परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को ठहराया जिम्मेदार यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर स्थिति पर भी सवाल खड़े करती है

Share This Article