पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, पुलिस ने किया खुलासा…

Jyoti Sinha

पटना के सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक कोर्ट के एक जज के कर्मी को यह धमकी संदेश मिला, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को गंभीरता से जांचा।

हालांकि तलाशी अभियान के दौरान कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई।बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है, जिसकी जांच साइबर सेल कर रही है। इस बीच सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने पुष्टि की है कि धमकी भरा मैसेज जिला जज के मुंशी के ईमेल आईडी पर भेजा गया था। पुलिस अब इस मेल की भी बारीकी से जांच कर रही है।

Share This Article