मकई कि खेत में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप ,जांच में जूटी पुलिस

Patna Desk

भागलपुर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या किया गया है घटना, नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर कारगिल बहियार का है जहां से पुलिस ने एक युवक का शव मकई खेत से बरामद किया इधर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे फिलहाल अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या क्यों और किसने किया है मरने वाले युवक की पहचान तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर निवासी दिनेश पासवान के पुत्र राजीव पासवान(25) के रूप में की गई है मृतक के शरीर पर अज्ञात अपराधी द्वारा धारदार हथियार से हमला करने का जख्म है वही, सिर पर प्रहार कर गया है.

जिससे युवक की मौत हो गया है मृतक के दादा भूषण पासवान ने बताया की मंगलवार के दोपहर घर से हेलमेट लेकर निकला था,लेकिन जब रात में नहीं पहुंचा तो काफी खोजबीन करने के बाद नाथनगर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में सर्च अभियान चलाया तब शंकरपुर दियारा के कारगिल बहियार में मकई के खेत से शव बरामद किया है और मौके पर हेलमेट मृतक का चप्पल बरामद किया है। परिजन आशंका जता रहे हैं की पहले शराब पार्टी करने के लिए युवक को बुलाया गया है और उसकी हत्या कर दी गई है वही, मौके पर पहुंची नाथनगर पुलिस ने डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम के साथ मामले की छानबीन कर रही है.

Share This Article