बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के दुर्गा नगर और ऐहसान नगर इलाकों में बुधवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब स्थानीय लोगों ने रिहायशी क्षेत्र के पास तेंदुए जैसे जंगली जानवर को घूमते देखा। बताया जा रहा है कि यह जानवर एक घर के पीछे स्थित धान के खेत में दिखाई दिया। इस दृश्य को देखकर लोग दहशत में आ गए। वहीं, पास के घरों की महिलाओं ने इस अनजान प्राणी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, न्यूज4नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची-
घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर के रेंजर विजय प्रसाद के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पगमार्ग की तलाश शुरू की।
लेकिन रात का अंधेरा और घने खेतों की वजह से जानवर का पता नहीं चल सका। रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि वीडियो में दिखा जानवर तेंदुआ या फिशिंग कैट (एक जंगली प्रजाति) जैसा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पगमार्ग मिलने के बाद ही इसकी सटीक पहचान हो पाएगी।
स्थानीय लोगों को जारी की गई चेतावनी-
वन विभाग ने तत्काल आसपास के ग्रामीणों से अपील की है कि वे उस इलाके में न जाएं और सतर्क रहें। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के गोवर्धना वन क्षेत्र से लगभग 20 किलोमीटर दूर रामनगर में हुई है।
प्रशासन की तैयारी पर उठे सवाल-
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिहायशी इलाके में जंगली जानवर के देखे जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई जा रही है। वहीं, यह मुद्दा अब राजनीतिक चर्चा का विषय भी बन गया है, क्योंकि ऐसे मामलों से प्रशासनिक सतर्कता और वन्यजीव प्रबंधन की वास्तविक स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।