दिल्ली ब्लास्ट में बिहार के पंकज सहनी की मौ/त, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ था धमा/का

Jyoti Sinha


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में बिहार के समस्तीपुर निवासी पंकज सहनी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पंकज दिल्ली में कैब चालक के रूप में काम करते थे और अपने एक रिश्तेदार को स्टेशन छोड़ने निकले थे। इसी दौरान लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान फतेहपुर पंचायत, वार्ड संख्या 7 (खानपुर प्रखंड, समस्तीपुर) के रहने वाले राम बालक सहनी के 22 वर्षीय पुत्र पंकज सहनी के रूप में की गई है। परिवार में इस घटना के बाद मातम का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक, पंकज ने सोमवार शाम करीब 4:30 बजे अपने दादा से आखिरी बार फोन पर बात की थी। किसी को अंदाज़ा नहीं था कि कुछ घंटे बाद उनके घर यह दुखद खबर पहुंचेगी।

दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं। राज्य में दूसरे चरण का मतदान जारी है, ऐसे में सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।
नेपाल सीमा से सटे रक्सौल सहित सात जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।

पटना, मुजफ्फरपुर, गया और समस्तीपुर जैसे प्रमुख शहरों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर, गुरुद्वारा और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। मेटल डिटेक्टर और बम स्क्वॉड की तैनाती के साथ-साथ तलाशी अभियान भी लगातार जारी है।

Share This Article