लखीसराय पासपोर्ट सेवा कैंप का आयोजन, अब पटना जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Patna Desk

लखीसराय: जिले के नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब पासपोर्ट बनवाने के लिए उन्हें पटना या अन्य बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके लिए विशेष पहल के तहत 1 से 3 जुलाई तक समाहरणालय परिसर में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

यह पहल उन जिलों के लिए की जा रही है जहां पासपोर्ट सेवा केंद्र मौजूद नहीं हैं। लखीसराय के अलावा जमुई, मुंगेर, शेखपुरा और बेगूसराय के निवासी भी इस कैंप का लाभ उठा सकेंगे।

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट अनिवार्य

इस कैंप में नए पासपोर्ट बनवाने और पुराने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। हर दिन 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। इच्छुक नागरिकों को www.passportindia.gov.in पर जाकर पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, शुल्क जमा करना होगा और फिर तय तारीख को कैंप में उपस्थित होना होगा।

कैंप स्थल पर ही आवेदकों की फोटोग्राफी, बायोमेट्रिक (उंगलियों के निशान) और दस्तावेज़ सत्यापन की पूरी प्रक्रिया की जाएगी। हालांकि पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट हेतु आवेदन और बिना अपॉइंटमेंट वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखें

पासपोर्ट आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पता प्रमाण और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।

पटना पासपोर्ट कार्यालय की उपलब्धि

बताया गया कि पटना पासपोर्ट कार्यालय ने वर्ष 2024 से अब तक 4 लाख से अधिक पासपोर्ट आवेदनों का निपटारा किया है। इसके अलावा 12 मई 2025 से चिप युक्त ई-पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं। लखीसराय में आयोजित यह कैंप इस वर्ष का दसवां मोबाइल वैन पासपोर्ट कैंप होगा। इससे पहले सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया और बगहा जैसे जिलों में भी सफल कैंप आयोजित किए जा चुके हैं।

इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि लखीसराय व आसपास के जिलों के नागरिकों को पासपोर्ट सेवा का लाभ अब और अधिक सुगमता से मिलेगा।

Share This Article