युवाओं को मिला रोजगार का अवसर JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन ने किया उद्घाटन निजी कंपनी का

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बिहार में लगातार रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे हैं इसी क्रम में आज कंकड़बाग में IV Technocrats Consultant PVt ltd खोला गया इसका मकसद यही है कि यहां पर आर्किटेक्लचल प्लान, एलिवेशन सारे तरह का नक्शा, इंटीरियर डिजाइन, सुपरविजन प्रोजेक्ट, मैनेजमेंट कंस्ट्रक्शन स्टील, स्ट्रक्चर का कार्य यहां शुरू होगा।

जिसका मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन उन्हीं के कर कमलों द्वारा कंकड़बाग स्थित नए ऑफिस का उद्घाटन किया गया आपको बता दे की कंकड़बाग में इसका शुभारंभ किया गया है पंकज रंजन जी द्वारा साथ में इंजीनियर विशाल और प्रेम कुमार रामप्रवेश प्रसाद, विभा रंजन सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।

वही jdu के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन ने कहा कि बिहार में लगातार सीएम नीतीश कुमार विकास कर रहे हैं और हम लोग भी रोजगार पर फोकस कर रहे हैं कि युवाओं को रोजगार मिले बिहार से बाहर ना जा जिसको लेकर या शुभारंभ किया गया है यहां युवाओं को रोजगार का भी अवसर मिलेगा.

Share This Article