पटना, –
कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा यह खबर चलाई जा रही है कि जिला प्रशासन, पटना ने कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को गांधी मैदान में रात गुजारने की अनुमति नहीं दी। इस पर जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह जानकारी पूरी तरह गलत और भ्रामक है।
प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल की ओर से गांधी मैदान में रातभर ठहरने या किसी अन्य गतिविधि के लिए अनुमति मांगी ही नहीं गई थी। कांग्रेस की तरफ से केवल दो प्रकार की अनुमति आवेदन किए गए थे – सभा और रैली के आयोजन हेतु।
इनमें से सभा के आयोजन को मंजूरी दी गई थी। वहीं रैली के लिए अनुमति उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार कुछ शर्तों और प्रतिबंधों के साथ प्रदान की गई।
प्रशासन ने साफ किया कि राहुल गांधी को गांधी मैदान में रात गुजारने की अनुमति नहीं मिलने की जो खबरें प्रसारित की जा रही हैं, वे तथ्यों से परे और निराधार हैं।
(अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना)