पटनाः केंद्रीय चयन पर्षद का बड़ा फैसला, बिहार में सिपाही दक्षता परीक्षा स्थगित

Sanjeev Shrivastava

पटनाः देश और दुनिया में कोरोना का संकट चल रहा है और इस बीच अगर बात बिहार की करें तो बिहार में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब बिहार में मरीजों की संख्या लगभग 10 हजार के पास पहुंच गई है। बता दें आपको के इस बीच बिहार में बिहार पुलिस की दक्षता परीक्षा होने वाली थी और यह परीक्षा 3 जुलाई, 6 जुलाई और 15 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन अब केंद्रीय चयन पर्षद ने बड़ा फैसला करते हुए बिहार में सिपाही दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

बता दें आपको कि इसके पीछे कोरोना संक्रमण को बताया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए रफ्तार को देखते हुए केंद्रीय चयन परिषद ने यह फैसला किया है। आपको की NEWS PR ने रविवार को खबर चलाई थी। खबर में बिहार सिपाही दक्षता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने पर्षद से यह अनुरोध किया था कि कोरोना के काल में दक्षता परीक्षा को फिलहाल रद्द कर दिया जाए। आपको कि पटना के राजेंद्र नगर में सड़क पर ही परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थी मजबूर है, क्योंकि मोइनुल हक स्टेडियम को बंद कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने NEWS PR के जरिए चयन पर्षद से अपील की थी कि कोरोनावायरस को देखते हुए दक्षता परीक्षा को फिलहाल रद्द कर दिया जाए, क्योंकि उनकी तैयारी नहीं हो पा रही है और वह सड़क पर ही दक्षता परीक्षा की तैयारी करने के लिए मजबूर हैं।

https://www.facebook.com/newsprlive/videos/277634906984567/
Share This Article