पटना के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ERO) को निर्देश दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अभियान को पारदर्शी, सहभागितापूर्ण और समय पर पूरा किया जाए।
विशेष कैम्प – हर योग्य मतदाता का नाम सूची में हो
डीएम ने आदेश दिया कि 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन (सोमवार से रविवार) सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों और शहरी निकाय कार्यालयों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के जरिए आमजन के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए।
क्या करें अगर आपका नाम सूची में है?
- अपनी प्रविष्टियां जांचें।
- गलती मिलने पर फॉर्म-8 भरकर सुधार कराएं।
- दस्तावेज जमा नहीं किए हैं तो बीएलओ या प्रशिक्षित वॉलंटियर की मदद लें।
क्या करें अगर नाम सूची में नहीं है?
- नया नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के साथ घोषणा-पत्र और आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
नए मतदाताओं के लिए विशेष मौका
- अगर आप 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष के हो चुके हैं या 1 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष के हो जाएंगे, तो फॉर्म-6 भरकर पंजीकरण कराएं।
- सभी फॉर्म ECI, CEO बिहार की वेबसाइट, ECINET और बीएलओ के पास उपलब्ध हैं। इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से भरा जा सकता है।
ऑनलाइन सुविधा
- voters.eci.gov.in पर EPIC नंबर या अन्य विवरण डालकर अपनी जानकारी देखें।
- नाम जोड़ना, हटाना, स्थानांतरण या संशोधन – सभी कार्य इसी पोर्टल पर किए जा सकते हैं।
जरूरी फॉर्म
- फॉर्म 6 – नए मतदाता के पंजीकरण के लिए
- फॉर्म 7 – नाम विलोपन के लिए
- फॉर्म 8 – स्थानांतरण, प्रविष्टि सुधार, PwD मतदाता के रूप में चिह्नित करने और EPIC बदलाव के लिए