राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की ओर से लगातार यह मांग उठ रही है कि टीआरई-4 से पहले एसटीईटी (STET) परीक्षा कराई जाए। इसी बीच शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों की मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है और अगले 8 से 10 दिनों के भीतर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री का बयान
मीडिया से बातचीत में सुनील कुमार ने कहा,
“अभ्यर्थियों की मांग पर विभाग विचार कर रहा है। 10 दिनों में अहम फैसला ले लिया जाएगा। STET और TRE-4 की परीक्षाएं जल्द आयोजित होंगी। टीआरई से जुड़ी अधिसूचना भी जल्द जारी की जाएगी।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह भी देखा जा रहा है कि STET की परीक्षा TRE-4 से पहले कराई जाए या फिर TRE-5 से पहले। इस पर विचार-विमर्श चल रहा है।
TRE-4 और TRE-5 की स्थिति
शिक्षा मंत्री ने बताया कि TRE-4 का अधियाचन जल्द ही बीपीएससी को भेजा जाएगा, जिसके बाद हज़ारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, TRE-5 परीक्षा चुनाव के बाद आयोजित की जाएगी और इसमें TRE-4 से भी ज्यादा पदों पर बहाली होगी।
अब तक की भर्ती प्रक्रिया
शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि विभाग अब तक 2.5 लाख शिक्षकों को नियुक्ति दे चुका है और यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही है। उन्होंने कहा, “हम मेरिट के आधार पर चयन करते हैं, किसी भी तरह का पक्षपात या गड़बड़ी संभव नहीं है।”
सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में TRE-4 की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी और STET को लेकर भी जल्द अंतिम फैसला लिया जाएगा।