गांधी घाट पर नहाने के दौरान गंगा जी में डूबे दो सगे भाई, एक भाई को डूबता देख दूसरे ने लगाई छलांग, तेज धारा में बह गए, SDRF कर रही रेस्कयू ऑपरेशन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के पीरबहोर में गांधी घाट पर एक बड़े हादसे की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक नहाने के दौरान एक भाई को डूबता देख दूसरे भाई ने गंगा में छलांग लगा दी। जिसके बाद दोनों ही गंगा की तेज धार में बह गए और डूब गए। दोपहर 2 बजे के आसपास ही दोनों भाई नदी में डूब गए। जिसके बाद एसडीआरएफकी टीम मौके पर पहुंच कर रेस्कयू कर रही। लेकिन अब तक किसी का भी शव बरामद नहीं हुआ है।

बता दें कि पिता के दशकर्म में दोनों सहोदर भाई शरीक हुए थे। मुंडन के बाद गंगा में नहाने के दौरान दोनों भाई डूब गए। दोनों का नाम छोटू ठाकुर, मिथलेश ठाकुर है। दोनों सगे भाई हैं। फिलहाल दोनों युवकों को खोजने का प्रयास चल रहा है। दोनों ही युवक कोतवाली क्षेत्र के कमला नेहरू नगर का रहने वाला हैं।

Share This Article