गर्दनीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 46 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार, दो फरार

Rajan Singh

NEWS PR DESK- पटना नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही पटना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। गर्दनीबाग थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जनता रोड पत्थर गली स्थित महामाया राय के मकान में छापेमारी कर 46 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।

सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article