NEWS PR DESK- राजधानी में पटना पुलिस कप्तान की टीम ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र से मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाने की पुलिस के सहयोग से तीन किलोमीटर तक पीछा कर एक कुख्यात हाथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
अपराधी के पास से पुलिस एक हथियार और varna कार भी जब्त की है।जिससे वो गांधी मैदान थाना क्षेत्र से पुलिस को पीछा करते देख फरार होने के क्रम में कोतवाली टी के पास दबोचा गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी आर्म्स एक्ट के कई कांडों में फरार चल रहा था।
रविवार को गुप्त सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस उसका टोह ले रही थी। गांधी मैदान इलाके से ही कोतवाली थााने पुलिस संदिग्ध कार का पीछा कर रही थी। डाक बंगला के पास पुलिस कार को ओवरटेक कर रोकी। तलाशी ली तो कार से पुलिस को हथियार भी मिला। गिरफ्तार कुख्यात से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल कार की डिटेल में पता चला है कि दशरथा मोड़ और अटल पथ पर इसका चालान कटा है जो ड्यूज शो हो रहा है।फिलहाल पुलिस इसे बड़े हथियार तस्कर मान आगे की अनुसंधान में जुटी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके द्वारा हथियारों का बड़ा सिंडिकेट ऑपरेट किए जाने की सूचना है पूछताछ गिरफ्तार अपराधी से जारी है।