NEWSPR DESK- पुलिस को मिलती है गुप्त सूचना और उसके आधार पर छापेमारी शुरू कर दी जाती है आपको बता दे की फुलवारी शरीफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली 25000 के इनामी को ख्यात अपराधी जैद अनवर को ईसापुर से गिरफ्तार किया गया।
वही आपको बता दे की पटना के अलग-अलग थानों में लूट हत्या डकैती आर्म्स एक्ट दंगा के 19 और आर के उदवंतनगर में एक केस दर्ज काफी साल से फरार भी चल रहा था।
सिटी एसपी पश्चिमी शरथ आर एस ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी उसी दरमियान पुलिस छापेमारी के जानकारी मिलते ही टीम का गठन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जैद अनवर 2013 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था तब से लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था कई बार गिरफ्तारी भी हुई जेल से छूटने के बाद फिर अपराध की दुनिया में चला जाता था।