पटना पुलिस ने वाहन चोरी पर शिकंजा कसा, 11 बाइक और अवैध शराब बरामद

Patna Desk

पटना पुलिस ने वाहन चोरी पर अपना लगाम कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दर्जनों चोरी के वाहनों के साथ-साथ अपराधियों की गिरफ्तारी पटना पुलिस ने चार थानों की पुलिस के साथ छापेमारी कर चोरी की वाहनों को बरामदगी और गिरफ्तारी की है। दरअसल बीते 13 दिसंबर को चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा रंगे हाथ एक बाइक चोर को पकड़ पुलिस के हवाले किया।पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार मनीष ने अपने एक अन्य साथी सन्नी का नाम और पता बताया जिसकी गिरफ्तारी और पूछताछ में बड़ा खुलासा पटना पुलिस को हुआ।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सदर एसपी कुमार अभिनव ने बताया कि लगातार राजधानी पटना में पटना सदर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी जिस पर लगाम लगाने और अपराधियों को धर पकड़ के लिए DIG सह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर घटनाओं से और घटनास्थल मिले सीसीटीवी कैमरा की छानबीन में अपराधियों द्वारा वाहन चोरी कर दियारा क्षेत्र में ले जाने की सूचना मिली जिसके बाद टिम में 4 थाने जक्कनपुर, चित्रगुप्त नगर, आलमगंज और दियारा रुस्तमपुर थानाध्यक्षों के साथ दियारा क्षेत्र में बड़ा ज्वाइंट ऑपरेशन किया जिसमें 11 चोरी की बाइक भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद हुआ है। सदर एसपी ने कहा कि गिरफ्तार सन्नी का बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है जिसपर 4 थाना क्षेत्रों में दर्जन भर से ज्यादा वाहन चोरी और अन्य मामले दर्ज हैं।

Share This Article