बालू माफियाओं के खिलाफ पटना पुलिस की बड़ी रेड, कई पॉकलेन और हाइवा बरामद

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस और बालू माफियाओं के मिलीभगत से पटना और भोजपुर जिले में बालू के अवैध कारोबार को लेकर ब्रॉडसन कंपनी ने आरोप लगाया था और बालू खनन पर रोक लगाते हुये हाथ खड़ा कर दिया था। इसके बाद धड़ल्ले से अवैध बालू कारोबार जारी था। खनन मंत्री जनक राम के निर्देश के बाद खनन विभाग सक्रियता से बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तमाम जिले के जिलाधिकारी को पत्र लिखा हैं।

पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर मंगलवार के अहले सुबह पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार , डीएसपी तनवीर अहमद एवं खनन इंस्पेक्टर अन्जय कुमार के नेतृत्व में रानीतलाब थाना के जनपारा गांव में छापेमारी चल रही हैं। प्रशासन सुत्रों की मानें तो अभी तक 6 पॉकलेन कई हाइवा, ट्रैक्टर आदी बरामद किया गया हैं। कितने आदमी पकड़े गये है और कौन खनन माफिया है इसकी जानकारी साझा नहीं की गयी हैं।

अवैध बालू कारोबार में जुटे बालू माफियाओं के खिलाफ जिला पुलिस -प्रशासन , खनन विभाग की कार्रवाई कहां तक होती है यह कहना मुश्किल है। लेकिन सुत्रों की मानें तो पालीगंज अनुमंडल के रानीतलाब थाना अंतर्गत जनपारा, लहलादपुर, कटारी निसरपुरा, काब निसरपुरा, छपरा पर ,पालीगंज थाना क्षेत्र के जलपुरा, मसौढ़ा, उदयपुर, महबलीपुर में बिना विभागीय आदेश और ब्रॉडसन कंपनी के अनुमति बिना भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण हैं। अब देखना है की इस अवैध बालू भंडारण के खिलाफ क्या कार्रवाई होती हैं।

Share This Article