NEWSPR डेस्क। पटना में ट्रैफिक पुलिस की जांच से घबराने वाले लोगों के लिए यह खबर थोड़ी खुशी देनेवाली है। पटना यातायात पुलिस ने यह निर्णय लिया है कि राजधानी में व्यस्त समय में गाड़ियों की जांच नहीं की जाएगी, बल्कि इस समय ट्रैफिक पुलिस सिर्फ जाम को नियंत्रित करने में जुटी रहेगी। पटना में सुबह नौ बजे से 11 बजे और शाम पांच से साढ़े आठ बजे का समय ऐसा होता है,जब सबसे ज्यादा ट्रैफिक का लोड रहता है। यह वह समय होता है, जब लोग दफ्तर जा रहे होते हैं या दफ्तर से वापस आ रहे होते हैं। जिसके कारण सड़कों पर भीड़ अधिक नजर आती है।
लेकिन पटना में इस समय में भी ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों की जांच में लगी रहती है, वहीं दूसरी तरफ लोग जाम से जूझते रहते हैं। जिसको लेकर लोगों की शिकायतें यातायात विभाग को मिलती रहती है। पटना के ट्रैफिक एसपी ने आदेश दिया है कि अब पिक आवर में गाड़ियों की चेकिंग नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय ड्यूटी पर तैनात सभी ट्रैफिक पुलिस सिर्फ सड़क पर जाम को हटाने का काम करेगी।
उन्होंने निर्देश दिया है कि पिक आवर के अलावा ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों के जांच का काम करेगी। पटना में ट्रैफिक जाम का एक सबसे बड़ा कारण अनगिनत स्कूल बसों को भी माना जाता है। फिलहाल, गर्मी की छुट्टी के कारण स्कूल बंद है। लेकिन, ज्यादातर स्कूलों में दोपहर में ही छुट्टी होती है। ऐसे में दोपहर का समय भी ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या बन जाएगी। ऐसे में गाड़ियों की जांच प्रभावित हो सकती है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…