पटना की मनीषा थापा एयर इंडिया हादसे में चली गईं, पूरे इलाके में शोक की लहरपटना की 27 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट मनीषा थापा उन 274 लोगों में शामिल थीं, जिनकी जान एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हुए दर्दनाक हादसे में चली गई। यह विमान लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन गुरुवार दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने के महज दो मिनट बाद ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे ने जगदेव पथ स्थित बीएसएपी मैदान के पास मनीषा के मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है। इलाके में मातम का माहौल है, जहां पड़ोसी और परिचित इस त्रासदी से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।इस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान में 230 यात्री सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा विमान में 12 क्रू सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें मनीषा थापा भी थीं।मनीषा की असामयिक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। उनकी मां ने नम आंखों से मनीषा के बचपन की यादों को साझा किया—उनकी जन्मदिन की तस्वीरें, खास पलों की बातें, जो अब सिर्फ यादें बनकर रह गई हैं।पूरे मोहल्ले और बिहारवासियों ने मनीषा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनकी स्मृति में एक पौधा रोपण भी किया गया, ताकि उनकी यादें सदा जीवित रहें।