राजधानी में महिला का चेन छीनकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ा, लोगों ने जमकर कर दी कुटाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राजीव नगर थाना क्षेत्र के राम निहोरा पथ पर पैदल जा रही महिला से बाइक सवार युवक ने सोने की चेन छीन फरार हो गए. महिला के गले से झप्पट्टा मारते ही महिला हल्ला करने लगी तभी स्थानीय लोगों ने भाग रहे झपट्टामार को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने थाना को सूचित किया।

सूचना पर पहुंची राजीव नगर थाने की पुलिस ने झपट्टामार को अपने साथ थाना ले गए। आपको बताते चलें कि पुलिस को झपट्टामार के पास से छीना हुआ सोने की चेन, पल्सर बाइक और एक मोबाइल बरामद हुआ है। पकड़ा गया चोर का नाम राकेश कुमार उर्फ सागर है। जो पिपराही थाना अंतर्गत सीतामढ़ी का रहने वाला हैं।

वर्तमान में वह गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी मोहल्ले में रह रहा था। राजीव नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया है कि अपनी दोस्त की बाइक लेकर उसने चेन छीना है। यह उसका पहला अपराध है। पुलिस इसके पुराने रिकार्ड को खंगाल रही है।

Share This Article