मुजफ्फरपुर में बाढ़ की तंज झेल रहे लोगो का फूटा गुस्सा, जामकर हंगामा

Patna Desk

मुजफ्फरपुर में बाढ़ प्रभावित लोगो का गुस्सा अचानक फुट पड़ा जिसके बाद बांस बल्ला लगाकर मुजफ्फरपुर -सीतामढ़ी रोड को जाम कर दिया, जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा, इस बीच लोगो को शांत कराने पहुंचे पुलिस और लोगो के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद देखते ही देखते माहोल गर्म हो गया, आक्रोशित लोगो ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

आपको बता दें की बाढ़ प्रभावित लोगो ने स्थानीय प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि पर कई तरह के आरोप लगाए.आपको बता दें की औराई प्रखंड के कई पंचायत बाढ के पानी से घिरा हुआ है, ऐसे में स्थानीय लोग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी NH 77 को अपना आशियाना बना रखा है. वही शुक्रवार को अपनी मांगो को लेकर औराई प्रखंड के राजखंड के बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा फूट पड़ा और बाढ़ पीड़ितों के द्वारा सड़कों पर बास बल्ला लगाकर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया था, हालाकि लोगो को समझबुझा कर मामला शांत कराया गया.

Share This Article