भागलपुर में रिंग बांध बनाने की मांग को लेकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण धरना पर बैठ गए धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि प्रत्येक साल बाढ़ के कारण सैकड़ो घर गंगा में समाधि ले लेते हैं हजारों की संख्या में परिवार स्थापित हो जाने को मजबूर है सैकड़ो एकड़ की जमीन गंगा में काटकर समा रहे हैं लेकिन बिहार सरकार और जिला प्रशासन परमानेंट सॉल्यूशन नहीं निकल पा रही है जिससे कि यहां के ग्रामीणों में प्रत्येक साल दहशत के साथ प्रत्येक साल डर बना रहता है धरना प्रदर्शन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विपिन बिहारी यादव के नेतृत्व में की जा रही है एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में इलाके के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण एकत्रित होकर मांग कर रहा है पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विपिन बिहारी ने बताया कि सबौर प्रखंड के मसादू इलाका प्रत्येक वर्ष बाढ़ की दंश झेलता है इसमें सैकड़ो परिवार को विस्थापित होना पड़ता है।
हजारों एकड़ जमीन गंगा में कटकर समा जाते हैं जिला प्रशासन भले ही कटाव को रोकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हो लेकिन, यह वैकल्पिक व्यवस्था में बड़े-बड़े अधिकारी की मिलीभगत से सिर्फ लूट करने का काम करते हैं पैसों का बंदर बांट हो जाता है। हम लोग चाहते हैं कि परमानेंट बाबूपुर से शंकरपुर तक रिंग बांध का निर्माण हो। जिससे कि हम लोग को बाढ़ की मार झेलने ना पड़े मालूम हो कि सबौर प्रखंड के मसाडू इलाका बाढ़ से पूरी तरह प्रत्येक वर्ष तबाह हो जाती है। प्रत्येक वर्ष सैकड़ो की संख्या में घर गंगा में समा जाते हैं। लोग विस्थापित होने को मजबूत हो जाते हैं यही नहीं भूमि के जमीन हजारों एकड़ में कटकर गंगा में समा जाते हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है।