रिंग बांध बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग,परमानेंट उपाय के लिए प्रदर्शन

Patna Desk

भागलपुर में रिंग बांध बनाने की मांग को लेकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण धरना पर बैठ गए धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि प्रत्येक साल बाढ़ के कारण सैकड़ो घर गंगा में समाधि ले लेते हैं हजारों की संख्या में परिवार स्थापित हो जाने को मजबूर है सैकड़ो एकड़ की जमीन गंगा में काटकर समा रहे हैं लेकिन बिहार सरकार और जिला प्रशासन परमानेंट सॉल्यूशन नहीं निकल पा रही है जिससे कि यहां के ग्रामीणों में प्रत्येक साल दहशत के साथ प्रत्येक साल डर बना रहता है धरना प्रदर्शन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विपिन बिहारी यादव के नेतृत्व में की जा रही है एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में इलाके के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण एकत्रित होकर मांग कर रहा है पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विपिन बिहारी ने बताया कि सबौर प्रखंड के मसादू इलाका प्रत्येक वर्ष बाढ़ की दंश झेलता है इसमें सैकड़ो परिवार को विस्थापित होना पड़ता है।

हजारों एकड़ जमीन गंगा में कटकर समा जाते हैं जिला प्रशासन भले ही कटाव को रोकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हो लेकिन, यह वैकल्पिक व्यवस्था में बड़े-बड़े अधिकारी की मिलीभगत से सिर्फ लूट करने का काम करते हैं पैसों का बंदर बांट हो जाता है। हम लोग चाहते हैं कि परमानेंट बाबूपुर से शंकरपुर तक रिंग बांध का निर्माण हो। जिससे कि हम लोग को बाढ़ की मार झेलने ना पड़े मालूम हो कि सबौर प्रखंड के मसाडू इलाका बाढ़ से पूरी तरह प्रत्येक वर्ष तबाह हो जाती है। प्रत्येक वर्ष सैकड़ो की संख्या में घर गंगा में समा जाते हैं। लोग विस्थापित होने को मजबूत हो जाते हैं यही नहीं भूमि के जमीन हजारों एकड़ में कटकर गंगा में समा जाते हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है।

Share This Article