बिहार में त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है। रेलवे ने राज्य के सात प्रमुख स्टेशनों — पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, छपरा और कटिहार — पर स्थायी (परमानेंट) होल्डिंग एरिया बनाने का निर्णय लिया है।
त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ बनी वजह
दशहरा, दीपावली, होली, रक्षाबंधन और छठ जैसे बड़े त्योहारों के समय बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है। कई बार प्लेटफॉर्म पर खड़े होने तक की जगह नहीं बचती और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति से निपटने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने इन सात स्थानों पर होल्डिंग एरिया विकसित करने का फैसला लिया है।
LED स्क्रीन, CCTV और बैठने की सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, इन होल्डिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए LED स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर रियल टाइम ट्रेन की जानकारी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें, सीसीटीवी कैमरे, बैठने की व्यवस्था, टॉयलेट और पीने के पानी की सुविधाएं भी दी जाएंगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन आधुनिक होल्डिंग एरिया के निर्माण से त्योहारों के समय यात्रियों की भीड़ को बेहतर तरीके से संभाला जा सकेगा और स्टेशन परिसर में अफरातफरी की स्थिति नहीं बनेगी।
गौरतलब है कि बिहार के अलावा राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर भी इसी तरह के हाइटेक होल्डिंग एरिया विकसित किए जाएंगे, ताकि यात्रियों को यात्रा से पहले बेहतर इंतज़ार और जानकारी की सुविधा मिल सके।