भागलपुर नाथनगर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय पॉकेटमारी की वारदात हो गई घटना मुंगेर निवासी प्रदीप कुमार के साथ घटी, जो ट्रेन में चढ़ रहे थे प्रदीप कुमार जैसे ही ट्रेन में चढ़े, तभी एक युवक ने उन्हें धक्का मुक्की शुरू कर दी, और पीठ पर टंगे बैग से उनका पर्स निकाल लिया।
संदेह होते ही प्रदीप चलती ट्रेन से कूद पड़े, और साहस दिखाते हुए भाग रहे पॉकेटमार को पकड़ लिया घटनास्थल पर मौजूद अन्य यात्रियों ने भी सहयोग करते हुए आरोपी को पकड़ लिया इसके बाद आरपीएफ और डायल 112 को सूचना दी गई कुछ ही देर में आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर जीआरपी को सौंप दिया गिरफ्तार युवक की पहचान राघोपुर निवासी सौरव कुमार के रूप में हुई है जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को जेल भेजा जाएगा फिलहाल जीआरपी ने पॉकेटमार को भागलपुर जीआरपी थाना ले जाकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है