बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक छह दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में चुनावी माहौल को गरमा दिया। उन्होंने पहले मुजफ्फरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और फिर छपरा के हवाई अड्डा मैदान में पहुंचे, जहां हजारों की भीड़ ने “मोदी-मोदी” के नारों से उनका स्वागत किया। पीएम ने मुस्कुराते हुए कहा, “थोड़ा शांत हो जाइए, मुझे बोलने तो दीजिए, आपका यह प्यार मुझे स्वीकार है।”
छपरा की बेटी स्वाति मिश्रा का गीत मंच से गुनगुनाया
जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने छपरा की बेटी स्वाति मिश्रा के प्रसिद्ध गीत “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे” का जिक्र किया और उसके बोलों को खुद मंच से गुनगुनाया। उन्होंने कहा कि इस गीत में छपरा की मिट्टी की मिठास और आशा की झलक है। पीएम के यह कहते ही पूरा मैदान तालियों और नारों से गूंज उठा।
राजद-कांग्रेस पर हमला: राम मंदिर से दिक्कत, आस्था से दूरी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इन दलों को राम मंदिर निर्माण से आपत्ति है। उन्होंने कहा, “ये लोग विदेश तो घूम आते हैं लेकिन अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन की इच्छा तक नहीं रखते। जो आस्था का सम्मान नहीं कर सकते, वे विकास का अर्थ भी नहीं समझते।”
‘जंगलराज’ का जिक्र कर पुराना दौर याद दिलाया
मोदी ने कहा कि दो दशक पहले बिहार में भय और अराजकता का माहौल था, लेकिन आज एनडीए की सरकार में राज्य सुरक्षित और विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने मढ़ौरा चीनी मिल और मशहूर मॉर्टन चॉकलेट फैक्ट्री का उदाहरण देते हुए कहा कि “राजद शासन के दौरान ये उद्योग बंद हो गए और रोजगार के अवसर खत्म हो गए।”
‘रेट लिस्ट’ वाला घोषणापत्र: मोदी का व्यंग्य
पीएम मोदी ने विपक्ष के घोषणापत्र पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राजद और कांग्रेस ने घोषणापत्र नहीं, बल्कि एक रेट लिस्ट जारी की है। ये वही लोग हैं जो एक बार फिर बिहार को अंधकार में धकेलना चाहते हैं, लेकिन जनता अब उन्हें भली-भांति पहचान चुकी है।”
उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता इस बार भी विकास और स्थिरता के लिए एनडीए का साथ देगी।